
लखनऊ। योगी सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब सरकारी कार्यालय में निजी और बाहरी व्यक्तियों से कार्य कराए जाने पर रोक लगा दी गई है।
यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी मंडल आयुक्त और डीएम को निर्देश जारी करते हुए एक पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि अब सरकारी कार्यालय में निजी और बाहरी व्यक्तियों से कार्य नहीं कराया जाएगा। मंडल, कलेक्ट्रेट और तहसील में बाहरी व्यक्तियों के कार्य करते पाए जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत अब तहसील, कलेक्ट्रेट का सरकारी कार्य कोई भी बाहरी व्यक्ति नही करेगा।