Site icon एक्सप्रेस व्यूज

कौन बनेगा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री? फायदे के लिए BJP कर सकती है ये प्रयोग

@desk।5 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद दो राज्यों तेलंगाना और मिजोरम के सीएम तय हो चुके हैं लेकिन अभी तक हिंदी पट्टी के तीन राज्यों की कमान किसके हाथ में होगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बीजेपी आलाकमान एमपी, छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के सीएम पद को लेकर अभी भी मंथन कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीजेपी तीनों राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री का चेहरा तय करना चाहती है। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर साढ़े चार घंटे तक इसी विषय में मीटिंग में हुई थी। इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी मौजूद थे।

Exit mobile version