बरेली । सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव से पहले बरेली की जनता को 3, 405 करोड़ की 170 सौगात दी है। इस दौरान उन्होंने 705 करोड़ की 113 परियोजनाओं की सौगात दी और 2700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
योगी आदित्यनाथ ने बिथरी चैनपुर में बन रही रामगंगा और ग्रेटर बरेली में बन रही आवासीय परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। ये परियोजना 2275 करोड़ की है। सीएम योगी कहा नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत 238 हेक्टेयर परियोजना को बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित भी किया जा रहा है।
वहीं सीएम योगी ने कहा जिस योजना को काशी में चलाया जाएगा, नोएडा में चलाया जाएगा उस योजना का लाभ बरेली को भी मिलेगा। काशी कॉरिडोर, अयोध्या कॉरिडोर के जैसे ही बरेली के नाथ कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिसके लिए सड़क की स्वीकृति ले ली गई है। अबकी बार जब वह बरेली आएंगे तो नाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे।
सीएम ने कहा अयोध्या में रामन्दिर को लेकर लोग राममय हो गए हैं। अयोध्या में कनेक्टिविटी कर दी गई है जाति के नाम पर बांटने वाले, परिवारवाद की राजनीति से बचना होगा। आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के बारे में सोचना होगा। हर काम देश के नाम। पहले देश फिर समाज फिर परिवार उसके बाद स्वयं को सोचना चाहिए। हम सब देश में योगदान दे रहे हैं। 2017 में महीनों कर्फ्यू लगता था। सात वर्ष में बरेली में कोई कर्फ्यू नहीं लगता।
ये रहे मंच पर मौजूद
बरेली क्लब के मैदान में मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, वन राज्य मंत्री डॉ. अरूण कुमार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डॉ. उमेश गौतम, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, महाराज सिंह, डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, भाजपा के बृज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार, बहोरन लाल मौर्य, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
पीलीभीत। मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बीच ड्यूनी डैम से…
पीलीभीत। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। गुरुवार…
पीलीभीत। माइक्रोब डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री द्वारा 14 अगस्त से 21 अगस्त तक ‘मेगा हेल्थ कैम्प’ का…
पीलीभीत। आज़ादी के 79वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से…
पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला विकासखण्ड मरौरी में भारी लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने…
बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के बकैनिया गांव की नर्सिंग छात्रा सुधा यादव फेल होने के…