रिपोर्ट:नन्दकिशोर शर्मा
बरेली । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज पंचायती राज विभाग की परफॉर्मेंस ग्रांट, जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
डीएम ने निष्पादन अनुदान से सम्बन्धी ग्राम पंचायत बिल्वा एवं मुडिया में विवाद रहित सभी अनारम्भ कार्यों को दो दिवस के अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराया जाये यदि निर्धारित अवधि में कार्य शुरू नहीं किये जाते हैं, तो ऐसे सभी ठेकेदारों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये और जो कार्य निर्माणाधीन चल रहे हैं, उनको शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। उन्होंने ग्राम पंचायतों के बारात घर और वाटर पार्क के प्रस्ताव का तकनीकी परीक्षण अधिशासी अभियन्ता, प्रा0ख0लो0नि0 वि0 को निर्देश दिये कि उक्त ग्राम पंचायतों की आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का परीक्षण करने के निर्देश दिये गये।
DM ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में जो कार्य अनारम्भ हैं उनको तत्काल प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। जो कार्य ग्राम पंचायतों में स्वीकृत हैं उनको अतिशीघ्र कराकर पूर्ण किया जाये। जिन ग्रामों में विकास कार्य कराये जा रहे हैं या पूर्ण हो गये हों उन कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जाये, यदि गुणवत्ता खराब पायी जाती है तो सम्बंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये और जिन ग्रामों में विकास कार्य धीमी प्रगति पर चल रहे हैं उनको समयान्तर्गत पूर्ण किया जाये।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन तीन गांव में विकास कार्यों की प्रगति शून्य है उनके सचिवों को निलंबित किया जाए तथा व्यय धनराशि शून्य होने पर 11 एडीओ पंचायत का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए।
पीलीभीत। मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बीच ड्यूनी डैम से…
पीलीभीत। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। गुरुवार…
पीलीभीत। माइक्रोब डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री द्वारा 14 अगस्त से 21 अगस्त तक ‘मेगा हेल्थ कैम्प’ का…
पीलीभीत। आज़ादी के 79वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से…
पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला विकासखण्ड मरौरी में भारी लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने…
बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के बकैनिया गांव की नर्सिंग छात्रा सुधा यादव फेल होने के…