बरेली, 10 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य मे आज 38वीं जनपदीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं बाल समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी और उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल को सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। आज खेल का क्षेत्र भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए आयाम के रूप में सिद्ध हो रहा है।
जनपद के 15 ब्लाकों सहित नगर क्षेत्र के प्रतिभागियों ने खो-खो, विभिन्न स्तर की दौड़, कबड्डी, गोला फेंक, चक्का फेंक, बैडमिंटन, ऊंची कूद, लम्बी कूद के अतिरिक्त एकांकी, लोक गीत एवं पीटी की टीमों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), जिला क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र सिंह यादव, कार्यक्रम के संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय भानु शंकर गंगवार, सह संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र तौसीफ अहमद सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें।
पीलीभीत। माइक्रोब डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री द्वारा 14 अगस्त से 21 अगस्त तक ‘मेगा हेल्थ कैम्प’ का…
पीलीभीत। आज़ादी के 79वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से…
पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला विकासखण्ड मरौरी में भारी लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने…
बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के बकैनिया गांव की नर्सिंग छात्रा सुधा यादव फेल होने के…
बरेली। डॉयल 112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक महिला को 42 घंटे…
पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक गौवंशों की मौत के मामले ने हड़कंप मचा दिया…