बरखेड़ा।बजाज चीनी मिल के अबैध रूप से नगद गन्ना खरीद के विरोध में किसानों ने 3 घन्टे मिल में तौल बंद करबायी।
पूरी रात चीनी मिल अबैध रूप से नगद गन्ना खरीद करती रही जब इसकी भनक आज सुबह 5 बजे के लगभग बजाज चीनी में गन्ना तुलबाने आये किसानों को लगी तो मिल प्रशासन के अबैध रुप से दूसरे क्षेत्र के गन्ने को नगद खरीदने के विरोध में मिल गेट पर गन्ना की तौल बंद करबा दी।
3 घंटे तक चला किसानों के तौल बंद से मिल प्रशासन हिल गया
आनन फानन में मिल के आलाधिकारी मोके पर पहुंचे किसानों को समझाने का भरपूर प्रायास करते नजर आए।
किसानों का आरोप है बजाज चीनी मिल हम किसानों का भुगतान समय से नही कर पा रही हैं ऐसे में इनके पास नगद खरीदने के लिये पैसा है किसानों का कहना है कि हमारे ही पैसे से मिल प्रशासन नगद गन्ना खरीद रहा है जिसका परिणाम यह होगा कि अभी तो चीनी मिल हमे एक साल बाद पैसा दे रहा बाद में दो साल बाद देगा।
किसानों का यह भी कहना है कि मिल सीधे नगद गन्ना इस लिये खरीद रहा है जोकि इनको गन्ना सस्ता मिल रहा है।
3 घंटे चले इस विरोध को मिल के गन्ना प्रबंधक सुबोध गुप्ता तथा एच् आर हेड आखिलेस्वर उपाध्याय ने किसानों से बातचीत कर तौल को शुरु करबाया। किसान कौशल कुमार निवासी विचपुरी ने बताया की मिल प्रशासन ने आश्वासन दिया हैं कि भविष्य में नगद गन्ना खरीद नही की जाएगी।
पूछे जाने पर जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव ने बताया कि मिल द्वारा नगद गन्ना खरिदना अबैध हैं मामले जांच करबायी जाएगी दोषी होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पूछे जाने पर बजाज चीनी मिल के अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी बताने से मना कर दिया।
बरेली। मीरगंज क्षेत्र के गांव हल्दी कलां में जन्माष्टमी मेले के दौरान करंट लगने से…
बरेली। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में रविवार देर शाम भव्य आयोजन…
उमाभारती बोलीं रानी राष्ट्र की धरोहर बरेली। जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर आंवला…
बरेली। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।…
पीलीभीत। मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बीच ड्यूनी डैम से…
पीलीभीत। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। गुरुवार…