बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात घरेलु विवाद के दौरान एक महिला ने गोली मारकर अपने पति की हत्या कर दी। जिसकी खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया। वहीं पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दरअसल, जनपद में भुता थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले रामकृष्ण का 40 वर्षीय बेटा नरेंद्र कुमार पेशे से सीए था। जो अपनी पत्नी पूनम और दो बच्चों के साथ शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में बीसलपुर रोड स्थित हरुनगला इलाके की सरस्वती विहार कॉलोनी में रहता था। जानकारी के अनुसार सीए नरेंद्र कुमार और पत्नी पूनम कुमारी के बीच पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था।
इस बीच मंगलवार देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरन मामला इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अवैध असलाह से पति को गोली मारकर दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी पूनम को हिरासत में लेने के साथ ही पंचनामा भरकर पति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
इस घटना को लेकर आरोपी पत्नी पूनम कुमारी ने बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मार-पीट करता था। जिससे आजिज आकर उसने हत्या की है। वहीं इस घटना को लेकर मृतक नरेंद्र कुमार के पिता का कहना है कि हत्या करने वाली उनकी बहू के चाल-चलन ठीक नहीं थे। इसलिए उनसे अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए वारदात को अंजाम दिया है।
पीलीभीत। आज़ादी के 79वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से…
पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला विकासखण्ड मरौरी में भारी लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने…
बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के बकैनिया गांव की नर्सिंग छात्रा सुधा यादव फेल होने के…
बरेली। डॉयल 112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक महिला को 42 घंटे…
पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक गौवंशों की मौत के मामले ने हड़कंप मचा दिया…
बरेली। स्वतंत्रता दिवस पर्व को लेकर बरेली में तिरंगे के रंग में देशभक्ति की अद्भुत…