बरखेड़ा। राज्य मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी पीलीभीत को एक नोटिस जारी करते हुए मामले की इंक्वायरी और कार्रवाई के लिए आदेश जारी किया है। विदित हो कि बरखेड़ा के पूर्व थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह के द्वारा 19 अप्रैल 2023 को पत्रकारों के खिलाफ मारपीट करते हुए उन्हें हिरासत में लिया तथा फर्जी मुकदमे में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा था। इतना ही नहीं पत्रकारों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट भी की थी लॉकअप में बंद करके पीने को गर्म पानी दिया तथा खाना भी नहीं दिया थाना अध्यक्ष ने समाचार प्रकाशित करने के विरोध मे व्यक्तिगत रंजिश निकलते हुए अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग करके पत्रकारों को निशाना बनाया था। सीजेएम कोर्ट के द्वारा मेडिकल कराने पर पत्रकारों के शरीर पर चोट के निशान पाए गए। विवेचना के दौरान भी पत्रकारों के ऊपर लगे आरोप सिद्ध नहीं हो पाए। माननीय एसीजेएम कोर्ट के द्वारा थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह के खिलाफ पुलिस एक्ट धारा 29 के तहत भी कार्रवाई की गई थी। अभी भी जिसका मुकदमा ट्रायल में चल रहा है। पत्रकार के द्वारा मानवाधिकार आयोग में भी मामले की शिकायत की गई थी जिस पर मा मानवाधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जिसकी जांच को बीसलपुर सीओ ने की थी जिस पर सीओ ने आरोपी थाना अध्यक्ष को बचाते हुए फ़र्जी रिपोर्ट लगायी थी। इसके बाद माननीय आयोग ने पत्रकारों से स्पष्टीकरण तलब किया और साक्ष्य मांगे। पत्रकारों द्वारा साक्ष्य उपलब्ध कराए जाने के बाद आयोग के द्वारा जिलाधिकारी पीलीभीत को नोटिस जारी कर जांच एवं कार्रवाही का आदेश दिया है।
पीलीभीत। आज़ादी के 79वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से…
पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला विकासखण्ड मरौरी में भारी लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने…
बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के बकैनिया गांव की नर्सिंग छात्रा सुधा यादव फेल होने के…
बरेली। डॉयल 112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक महिला को 42 घंटे…
पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक गौवंशों की मौत के मामले ने हड़कंप मचा दिया…
बरेली। स्वतंत्रता दिवस पर्व को लेकर बरेली में तिरंगे के रंग में देशभक्ति की अद्भुत…