बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर रविवार की देर रात धनेटा की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर रोड पर गिर गए। पीछे से आ रहे अज्ञात बाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार पस्तौर निवासी तुलसी पुत्र तोताराम (20) की मौत हो गई जबकि साथ बैठा एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव पस्तौर निवासी बाइक से दो युवक शादी मे शामिल धनेटा जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा के फौजी ढाबा के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई टकराने के बाद दोनों युवक रोड पर गिर गए। पीछे से आ रहे अज्ञात बाहन ने एक युवक को रौंदते हुए चला गया। अज्ञात बहन की चपेट में आए बाइक सवार पस्तौर निवासी तुलसी पुत्र तोताराम (20) की मौत हो गई जबकि साथ बैठा एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि बाइक चला रहे दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे। काफी तेज गति से बाइक दौड़ा रहे थे। अचानक कर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई।
पीलीभीत। आज़ादी के 79वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से…
पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला विकासखण्ड मरौरी में भारी लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने…
बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के बकैनिया गांव की नर्सिंग छात्रा सुधा यादव फेल होने के…
बरेली। डॉयल 112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक महिला को 42 घंटे…
पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक गौवंशों की मौत के मामले ने हड़कंप मचा दिया…
बरेली। स्वतंत्रता दिवस पर्व को लेकर बरेली में तिरंगे के रंग में देशभक्ति की अद्भुत…