Advertisement

Categories: home

मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी, किया तूफानी दौरा।

बरेली/ मीरगंज । सपा कांग्रेस गठबंधन सपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीतने के लिए लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक आज शनिवार को मीरगंज चुनाव कार्यालय आयोजित की गई। जिसमें चुनावी चर्चा के साथ कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर मीरगंज विधानसभा प्रभारी अजीम मालिक ने लोकसभा चुनाव संचालन समिति एवं सपा और कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी बनाने की जिम्मेदारी देने के साथ चुनाव की रूपरेखा तय करने का कार्य करने निर्देश दिए। मीरगंज विधानसभा प्रभारी अजीम मालिक ने कहा कि चुनाव नजदीक है बूथ समिति का कार्य बड़ी सक्रियता के साथ करना है। और कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नुक्कड़ सभा एवं बैठक कर माननीय पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में चर्चा कर आगामी लोकसभा चुनाव में माननीय प्रवीण सिंह ऐरन को भारी मतों से जीतने की बात कही। और कहां की लोकसभा चुनाव में माननीय प्रवीण सिंह ऐरन अगर विजयी होते हैं तो बरेली लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे। सबसे पहले गरीब लोगों के राशन कार्ड बनवाने के साथ। चीनी मिलों पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान एवं किसानों का गन्ना मूल्य 500 रूपये कराने एवं हर गांव में स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हर गांव में बरात घर, रोड़ पुलिया, खरंजे बनाए जाने के साथ पढ़े लिखे बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही। और बरेली से दिल्ली जाने के लिए आला हजरत ट्रेन का स्टॉपेज फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज कराने की बात कही। इस मौके पर 25 बरेली लोकसभा चुनाव प्रभारी विपुल गुप्ता, मीरगंज विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष इलियास अंसारी, जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, रामपाल माली, संदीप शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष छेदा लाल गुर्जर, सपा जिला सचिव ठाकुर अमित सिंह, सिंटू पाठक, समीर मिश्रा, पूरन लाल सागर, ओमकार गंगवार, सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, देवकी नन्दन कश्यप, केरी सिंह मौर्य, ओमकार कश्यप, मोहित शर्मा, राजवीर सिंह, रामपाल फौजी, शकील अहमद, नरेंद्र सिंह यादव, डॉक्टर अशरफी लाल राणा, सोमपाल श्रीवास्तव, प्रदीप कश्यप, भगवत शरण लोधी, आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का समापन होने के बाद मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष संदीप गुप्ता और अजीम मलिक, सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह ने तूफानी दौरा कर मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव सिधौली, गुगई, चुरई, लभारी, धनेटा, दिनरा, मिर्जापुर, परचाई, परचवा, दुनका, दुनकी, सौहड़ा आदि गांवों का तूफानी दौरा कर सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के लिए वोट और सपोर्ट देने की बात कही।

Express views

Recent Posts

आंवला में रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण

उमाभारती बोलीं रानी राष्ट्र की धरोहर बरेली। जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर आंवला…

2 hours ago

बरेली: 10 चोरी की बाइक के साथ 6 बाइक चोर गिरफ्तार

बरेली। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।…

3 hours ago

देवहा नदी में उफान, पीलीभीत में बाढ़ का खतरा बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

पीलीभीत। मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बीच ड्यूनी डैम से…

1 day ago

पीलीभीत में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, तिरंगे के रंग में रंगा शहर

पीलीभीत। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। गुरुवार…

2 days ago

पीलीभीत में 14 से 21 अगस्त तक लगेगा ‘मेगा हेल्थ कैम्प’

पीलीभीत। माइक्रोब डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री द्वारा 14 अगस्त से 21 अगस्त तक ‘मेगा हेल्थ कैम्प’ का…

2 days ago

पीलीभीत में 15 अगस्त को भव्य स्वाभिमान तिरंगा यात्रा  का आयोजन

पीलीभीत। आज़ादी के 79वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से…

2 days ago