Site icon एक्सप्रेस व्यूज

दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार

@डेस्क।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। आप ने कहा कि वो इस्तीफा नहीं देंगे, सीएम बनेंगे रहेंगे।

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो गए हैं। गुरुवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्‍हें गिरफ्तार किया। दिल्‍ली शराब घोटाले में केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है। साल 2020 के चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में बताया था। इसके मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 3.44 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है।

शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। देर रात उनके ख‍िलाफ यह कार्रवाई हुई।

नौवें नोटिस के तहत अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना था। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए। उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया, जहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। उन्हें दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। केजरीवाल को शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। इस बीच आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी के मुताबिक यदि केजरीवाल को जेल जाना पड़ता है तो वह जेल से ही दिल्ली की सरकार चलाएंगे।

Exit mobile version