Advertisement

home

बीएसपी ने बरेली बदायूं को लेकर की चुनावी सभा

बरेली।बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने सोमवार को बिशप मंडल इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। मंझे राजनेता की तरह आकाश आनंद ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उनके निशाने पर भाजपा, सपा और कांग्रेस रही।

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने सोमवार को बरेली में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। सपा पर निशाना साधते हुए बोले कि जो इनके लिए वोट डालता है उसके लिए लड़ नहीं सकते। इनको वोट डालना मतलब अपने समाज के खिलाफ वोट डालना।

आकाश आनंद ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि आरक्षण दिलाएंगे लेकिन उन्हें पता नहीं कि बहन जी ने उन्हें आरक्षण दिला दिया है। कांग्रेस की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है यह बताने का कि हाथी न झुकेगा न रुकेगा, हमेशा आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बोला है कि समाज में जाएं तो काम लेकर जाएं।

आकाश आनंद ने कहा कि 25 दलों को साढ़े 16 हजार करोड़ रुपये चुनावी चंदा मिला। बसपा को एक रुपया नहीं मिला। बसपा पूरे देश में धन्नासेठ के सहारे नहीं, कार्यकर्ता के बल पर चुनाव लड़ेगी। बसपा का कार्यकर्ता किताब (संविधान) को अपना कर्तव्य समझता है। उन्होंने कहा कि भाजपा से पूछना है, शिक्षा के लिए आपने क्या किया, रोजगार और सुरक्षा के लिए सरकार ने क्या किया। तीनों ही समाज के लिए सबसे अहम है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में रोजगार नहीं है। पेपर लीक ही हुआ है। युवाओं को परीक्षा से नौकरी की उम्मीद होती है, लेकिन खबर आती है कि पेपर लीक हो गया। यह सरकार का बहाना है। आठवीं के छात्र गणित का सवाल नहीं हाल कर पाते। स्कूलों में कंप्यूटर नहीं है, डिजिटल इंडिया का दावा हवाई है। शिक्षा और भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है।

आकाश आनंद ने कहा कि 80 करोड़ को मुफ्त राशन देने का दावा भाजपा सरकार करती है तो उनसे पूछो कि 10 साल में रोजगार बढ़ाने के लिए क्या किया। आखिर राशन देने की नौबत क्यों आई। आखिर इसकी कीमत कौन देगा, आने वाले दिनों में बच्चों को देनी होगी। पूरे साल में छह हजार का राशन भी नहीं मिलता, उसके बदले नौकरी देते।

उन्होंने कहा कि ये लोग न शिक्षा, न रोजगार दे पाए। सुरक्षा पर बात करें तो वहां भी सरकार फेल है। रात में आठ बजे के बाद लड़कियों को घर से बाहर न निकलने की बात सरकार की बेशर्मी है। आखिर किस बात पर अखंड भारत का दावा करते हैं। आप से बड़ा देशद्रोही नहीं, जो अवाम को अपने पैरों पर खड़ा नहीं कर पाई।

 

Express views

Recent Posts

पीलीभीत में 14 से 21 अगस्त तक लगेगा ‘मेगा हेल्थ कैम्प’

पीलीभीत। माइक्रोब डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री द्वारा 14 अगस्त से 21 अगस्त तक ‘मेगा हेल्थ कैम्प’ का…

10 hours ago

पीलीभीत में 15 अगस्त को भव्य स्वाभिमान तिरंगा यात्रा  का आयोजन

पीलीभीत। आज़ादी के 79वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से…

16 hours ago

देवीपुरा गौशाला लापरवाही मामला: ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

  पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला विकासखण्ड मरौरी में भारी लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने…

1 day ago

फेल होने के डर से लापता हुई नर्सिंग छात्रा, पिता को भेजा सुसाइड वीडियो

बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के बकैनिया गांव की नर्सिंग छात्रा सुधा यादव फेल होने के…

1 day ago

42 घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में फंसी महिला, लाखों रुपए की मांग; पुलिस ने किया रेस्क्यू

बरेली। डॉयल 112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक महिला को 42 घंटे…

2 days ago

देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक गौवंशों की मौत, हिंदू महासभा ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक गौवंशों की मौत के मामले ने हड़कंप मचा दिया…

2 days ago