बरेली।उत्तर प्रदेश के बरेली में चंडीगढ़ से लौट रहीं भजन गायिका अंजली द्विवेदी पर फतेहगंज पश्चिमी में बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गईं. इसके बाद अंजली ने अपने एक्स अकाउंट पर एक 41 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने आपबीती सुनाई. कहा कि तन-मन हिंदू है. रग-रग हिंदू है. परिचय हिंदू है. बदमाशों की ऐसी कायरतापूर्ण हरकत से डरने वाली नहीं हूं. हालांकि, फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने जानलेवा हमले की बात से इनकार किया है.
क्या थी घटना
भजन गायिका अंजली द्विवेदी सीबीगंज कस्बे की निवासी हैं. खाटू श्याम के भजनों के लिए वह जानी जाती हैं. अंजली के अनुसार, वह चंडीगढ़ में भजन गाकर शहर लौट रही थी. गुरुवार भोर में उनकी गाड़ी जैसे ही फतेहगंज टोल प्लाजा के आगे पहुंची, एक कार उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि बाल-बाल बच गई. कुछ समझ पाती कि ईको गाड़ी सवार आरोपित ड्राइवर के साथ बदसलूकी करने लगे. आरोपित शराब के नशे में थे. जैसे-तैसे जान बचाई. पुलिस से शिकायत की तब आरोपित भाग खड़े हुए. भजन गायिका ने बताया कि कुछ दिन पहले इज्जतनगर के शिव पार्वती मंदिर में उनकी भजन संध्या थी. इसी दौरान मंच पर मौजूद डा. ब्रजेश यादव ने कहा कि वह नवजाच् बच्चों के कान में राम-राम कहते है जिससे उन्हें पता रहे की वह हिंदुस्तान में पैदा हुए है. इसी को लेकर उनकी व ब्रजेश की शिकायत की गई थी. उसके बाद से ही कट्टरपंथी लोग धमकी दे रहे हैं.
धनंजय पांडेय, इंस्पेक्टर, फतेहगंज पश्चिमी ने बताया कि भजन गायिका की कार से दूसरी कार की टक्कर हुई थी, जिसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई है. इस को लेकर ही पीड़ितका आरोप लगा शिकायती पत्र मिला है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जानलेवा हमले की बात निराधार है.
पीलीभीत। माइक्रोब डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री द्वारा 14 अगस्त से 21 अगस्त तक ‘मेगा हेल्थ कैम्प’ का…
पीलीभीत। आज़ादी के 79वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से…
पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला विकासखण्ड मरौरी में भारी लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने…
बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के बकैनिया गांव की नर्सिंग छात्रा सुधा यादव फेल होने के…
बरेली। डॉयल 112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक महिला को 42 घंटे…
पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक गौवंशों की मौत के मामले ने हड़कंप मचा दिया…