बरेली । आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निजी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत तीसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू होगा। अभिभावक 8 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 16 मई को लॉटरी निकाली जाएगी और 23 मई तक प्रवेश होंगे।
अधिकारियों के मुताबिक पिछले चरण में प्रवेश से वंचित रहे छात्रों का प्रवेश प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। पहले चरण में 20 जनवरी से 18 फरवरी के बीच 4590 बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन आए थे, जिनमें 3090 का सत्यापन हुआ था और 318 का प्रवेश रह गया था।
दूसरे चरण में 1190 बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन हुए थे, जिनमें से 670 का सत्यापन हुआ था और 520 का प्रवेश हुआ था। निजी स्कूलों में आरटीई के तहत 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर ही चयनित बच्चों का प्रवेश होता है। चयनित बच्चों को निशुल्क किताबें , स्टेशनरी आदि सभी तरह की शिक्षण सामग्री भी विभाग की ओर से ही मुहैया कराई जाएगी।
बरेली। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में रविवार देर शाम भव्य आयोजन…
उमाभारती बोलीं रानी राष्ट्र की धरोहर बरेली। जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर आंवला…
बरेली। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।…
पीलीभीत। मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बीच ड्यूनी डैम से…
पीलीभीत। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। गुरुवार…
पीलीभीत। माइक्रोब डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री द्वारा 14 अगस्त से 21 अगस्त तक ‘मेगा हेल्थ कैम्प’ का…