बरखेड़ा।बीसलपुर से बरखेड़ा की तरफ आ रहे टैम्पो को पीछे से आयशर कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे टैम्पो उछलकर खाई में जा गिरा लोगो के बीच चीख पुकार मच गई चीख पुकार की आवाज सुनकर खेत पर काम कर रहे लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े वहाँ के लोगों ने बरखेड़ा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया वहाँ पर डॉक्टर ने तीनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया तथा घायलों को प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।तथा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।जिसमे 1-रोहित कुमार पुत्र ताराचंद 20 वर्ष 2-ज्ञान प्रकाश पुत्र कालीचरन 25 वर्ष पुरनापुर थाना बरखेड़ा 3-अवनीश कुमार पुत्र लेखराज 5 वर्ष टिकरी थाना बीसलपुर4-अंशु पुत्र सूरजपाल 5 वर्ष टिकरी थाना बीसलपुर 5-अनूप पुत्र रामस्नेही पतरासा 12 वर्ष 6-दीन मोहम्मद पुत्र असद मोहम्मद 45 वर्ष 7-विशाल पुत्र खुशाली 22 वर्ष टिकरी 8-गंगादीन पुत्र संतराम 50 वर्ष मो,दुर्गा प्रसाद बीसलपुर 9-लेखराज पुत्र शिवचरन 22 वर्ष टिकरी बीसलपुर 10- लक्ष्मी देवी पत्नी रामसनेही सुजनी पंसडी दियूरिया 11-विपिन पुत्र मनीराम पतरासा थाना बरखेड़ा 12-कनिष्का पुत्र सूरजपाल 5 वर्ष टिकरी 13-शान्ती देवी पत्नी रामसनेही सुजनी पंसडी दियूरिया सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तथा 14-रामसनेही पुत्र श्यामविहारी सुजनी पंसडी दियूरिया35 वर्ष15-विकास पुत्र तोताराम पतरासा 18 वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जाने दिया। 14 लोग घायल हो गए व घायल टैम्पो चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तीन महिलाओं की मौत हो गई मृत महिलाएं चन्द्र कली पत्नी सन्त राम 65 वर्ष,उमेदि देवी पत्नी रोशन लाल 70 वर्ष,फूल बानो पत्नी दीन मुहम्मद 40 वर्ष तीनो महिलाओं के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया। तथा पुलिस ने आयशर कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया।
बरेली। मीरगंज क्षेत्र के गांव हल्दी कलां में जन्माष्टमी मेले के दौरान करंट लगने से…
बरेली। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में रविवार देर शाम भव्य आयोजन…
उमाभारती बोलीं रानी राष्ट्र की धरोहर बरेली। जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर आंवला…
बरेली। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।…
पीलीभीत। मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बीच ड्यूनी डैम से…
पीलीभीत। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। गुरुवार…