Site icon एक्सप्रेस व्यूज

कुत्ते को बचाने के चक्कर में टमाटर से भरा ट्रक पलटा, लगा जाम

बरेली /फतेहगंज पश्चिमी ।नेशनल हाईवे रहपुरा अंडरपास से आगे सिंह ढाबा की तरफ टमाटर भरा ट्रक पलट गया। जिससे रोड जाम हो गया और रोड के हर तरफ टमाटर बिखर गए। जानकारी के अनुसार दो ट्रक ड्राइवर विनोद पुत्र कल्लू निवासी गांव भवन थाना बहजोई जिला संभल और दूसरा चालक रघुवीर पुत्र मंगल सिंह निवासी पुष्कर नगर थाना देहात जिला अमरोहा ,यह दोनों लोग संभल जिले के मनौता बिहार की गुलाब बाग मंडी से टमाटर लेकर जा रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगा कर गाड़ी को रोड पर से हटाकर रोड चालू कर दिया।
पुलिस पूछताछ में चालक ने गाड़ी पलटने का कारण बताते हुए कहा कि रोड पर अचानक आए कुत्ते को बचाने को लेकर गाड़ी पलट गई। फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों चालक सुरक्षित हैं किसी कोई भी चोट नहीं लगी है।

Exit mobile version