बरखेड़ा।थाना क्षेत्र के गांव निवासी नाबालिक लड़की के दादा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी 17 वर्षीय नातिन इंटर की छात्रा है जिसके कुछ फोटो मेरे गाँव के रहने वाले युवक मोहित ने खीच लिये है और युवक व उसके परिवार वाले जबर जस्ती शादी करने का दबाव बना रहे है जिसकी जानकारी होने पर मैने शिकायत युवक के परिवार वालों से की तभी परिवार बालों ने मुझे गालियां देकर भगा दिया।28 मई 24 को सायं 4 बजे मुझे व मेरे परिवार बालों को गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगे कि अपनी नातिन की शादी मोहित से नही करवाई तो उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम कर देंगे।थाना प्रभारी अरबिन्द चौहान ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।