Site icon एक्सप्रेस व्यूज

आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी Toll Tax की बढ़ी दरें

बरेली :चुनाव खत्म, जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर रविवार रात 12 बजे से बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी। इसको लेकर एनएचएआई की ओर से सभी टोल प्लाजा के मैनेजर को निर्देश जारी किए गए हैं। टोल टैक्स पांच से लेकर 25 रुपये तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
*बरेली जिले में 4टोल प्लाजा हैं*
▶️एक पीलीभीत मार्ग पर लभेड़ा के पास है।
▶️दूसरा नैनीताल रोड पर दोहना
▶️दिल्ली रोड पर फतेहगंज पश्चिमी
▶️चौथा लखनऊ हाईवे पर फरीदपुर में हैं।

सभी जगह दो जून की रात 12 बजे के बाद से टोल की बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी।

Exit mobile version