Site icon एक्सप्रेस व्यूज

जलभराव की समस्या को लेकर अधिशासी अधिकारी को दिया शिकायती पत्र


पीलीभीत।विद्युत उप केंद्र बरखेड़ा की कालोनी एवं कार्यालय में एक बार फिर पानी भर गया हैं जिससे कालोनी में रहने बाले कर्मचारियों एवं उप केन्द्र पर आने बाले उपभोक्ता एवं कर्मचारियों के परिवारों का घर से निकलना मुश्किल हो गया ।
इसी के चलते वार्ड नं 3 केनिवासी महेंद्र कुमार किसी काम से बिजलीघर बाइक से जा रहे थे जल भराव के कारण उनकी बाइक गेट पर हुये गढ्ढे में गिर गयी जिन्हें विधुत कर्मचारियों ने दौड़ कर उठाया जिससे उनके काफी चोट आयी।
परन्तु नगर पंचायत के ढुलमुल रवैये से नगर के नाले के पानी का समुचित निकास नही हो पा रहा हैं।जिस कारण थोड़ी सी बारिश होने पर नाले का पानी पूरे कैम्पस में भर जाता हैं ।जिससे उपकेंद्र के कार्यालय एवम कालोनी में घुसने के लिये गन्दे पानी से होकर जाना पड़ता हैं।
उप खण्ड अधिकारी रामानुज गुप्ता ने बताया कि इस समस्या को लेकर विभाग की तरफ से पांच माह पहले फरवरी में एक पत्र और दूसरा पत्र जून में नगर पंचायत की दिए जा चुके हैं ।
जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई हैं।
इस समस्या को लेकर आज बिजिलीघर कॉलोनी में रहने बाले एवं इस जल भराव की समस्या से पीड़ित नगर के वासियों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया हैं।

Exit mobile version