Site icon एक्सप्रेस व्यूज

महिला पत्रकार ने SDM पर जमीन पर दूसरे पक्ष को कब्जा दिलाने का लगाया आरोप, भयंकर हुआ विवाद, वीडियो वायरल

अमेठी । उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक महिला पत्रकार ने एसडीएम पर जमीन कब्जा करवाने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि एसडीएम उसके मकान पर दूसरे पक्ष का कब्जा करवा रही हैं और जब इस बाबत शिकायत की गई तो एसडीएम द्वारा उनके साथ अभद्रता भी की गई है।

मामला जनपद के मुसाफिरखाना तहसील के गाईमऊ का है। जहां रहने वाली महिला पत्रकार की मां इसरत जहां ने 22 अप्रैल 2019 को एक मकान सबीरुल निशा से लिया था। इस मकान में वह अपनी बेटी और बेटे के साथ रहती हैं। इस दौरान विपक्षी द्वारा शिकायत की गई कि ये मकान उनकी जमीन पर बना है। पीड़ित काआरोप है कि अधिकारी के निर्देश पर पीड़ित परिवार के घर पर विपक्षी पक्ष का कब्जा करवा दिया गया है।

कब्जा की शिकायत को लेकर महिला पत्रकार ने न्याय की गुहार लगाई। लेकिन सुनवाई न होते देख महिला पत्रकार ने 2 सितंबर को एक बार फिर एसडीएम प्रीति तिवारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। आरोप है कि इस दौरान महिला पत्रकार से एसडीएम साहिबा ने अभद्रता की। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वहीं एसडीएम प्रीति तिवारी ने मीडिया को बताया, कि एक महिला पत्रकार द्वारा यह बताया जा रहा है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार मेरे द्वारा किया गया है।मगर ऐसा कुछ नहीं है।एक जमीन का मामला है, जिसका पहले ही सुलहनामा हो चुका है. महिला पत्रकार के द्वारा मेरे कार्यालय में आकर मेरे खिलाफ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया गया।

https://x.com/INCUttarPradesh/status/1831345372415041762?t=ktc6Aof8FxOnVOqq039UhA&s=19

 

Exit mobile version