विभाकर उपाध्याय@express views
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के आरोपी तीन खालिस्तानी आतंकवादी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए।
उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त ऑपरेशन करके खालिस्तान कमांडो फोर्स के 3 आतंकियों को मार गिराया है।पुलिस के एनकाउंटर में तीनों खालिस्तानी आतंकी मारे गए है ।मारे गए आतंकियों के नाम गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह है।ये तीनों ही पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह नामक आरोपियों का संबंध खालिस्तान कमांडो फोर्स नामक प्रतिबंधित संगठन से था।
पुलिस ने उनके कब्जे से दो एके-47 राइफल और एक ग्लॉक पिस्तौल भी जब्त की है। जानकारी अनुसार पंजाब और यूपी पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की है। एनकाउंटर जिले के पूरनपुर इलाके में हुआ है।
घटना के संबंध में बात करते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन की अगुवाई पीलीभीत के एसपी ने की। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस को इन तीनों आतंकियों के जिले में छिपे होने की सूचना मिली थी। तीनों पर पंजाब के गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए हमले में संलिप्तता के आरोप थे।