Advertisement

home

शहर में पार्किंग निर्माण को लेकर हिन्दू महासभा ने की भूख हड़ताल

विनय सक्सेना@Express Views

पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा शहर में पार्किंग स्थल को लेकर बार बार उच्च अधिकारियों एवं आला नेताओं को ज्ञापन देने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा अभी तक पार्किंग स्थल न बनाए जाने पर मंगलवार को संगठन ने अपना विरोध जताते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल एवं धरना दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।
पार्किंग स्थल का निर्माण न होने के चलते संबंधित अधिकारियों का विरोध करते हुए मंगलवार को हिन्दू महासभा ने प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल करते हुए धरना प्रदर्शन किया। हिन्दू महासभा ने कहा कि शहर के बाजार में लंबे समय से पार्किंग को लेकर लगातार अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाबजूद अभी तक किसी प्रकार की पार्किंग को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है अधिकारियों द्वारा केवल कहने के लिए पार्किंग स्थल बनाने के लिए जगह को चिन्हित कर लिया गया है लेकिन किसी राजनीतिक दबाव में पार्किंग स्थल का निर्माण अभी तक नहीं किया गया है इसलिए शहर के बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को अपने वाहन खड़े करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है उप जिलाधिकारी महोदय महिपाल सिंह ने 25 फरवरी को संगठन द्वारा सुनगढ़ी थाने पर दिए गए धरने पर आकर 2 अप्रैल तक तीन जगह मीना बाजार, तांगा अड्डा एवं पुरानी तहसील में पार्किंग स्थल बनाने का आश्वासन दिया था जो कि हवा हवाई साबित हुआ। गांव क्षेत्र से लोग वाहन से आते हैं जब शहर में पार्किंग स्थल नही है तो गाड़ी कहां खडी करें और जिला प्रशासन नो पार्किंग चालान काट देता है जिसके कारण वह व्यक्ति सरकार को कोसता है शहर में छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं उन्हें भी घंटो जाम में फंसना पड़ता है बुजुर्ग एवं मरीजों को भी जाम में फंसना पड़ता है गैस चौराहे से थाना सुनगढ़ी तक घंटों रोज तीन- तीन चार- चार बार जाम लगता है जिससे पब्लिक बहुत परेशान हो जाती है। जनमानस ने संगठन से इस मुद्दे को उठाने के लिए कई बार कहा तब संगठन लगातार इस मुद्दे को उठा रहा है लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है हिन्दू महासभा ने कहा है कि पार्किंग स्थल के लिए मीना बाजार को तुरंत कब्जा मुक्त करा दिया जाए तो जाम की स्थिती से बहुत निजात मिल जाएगी लेकिन जिला प्रशासन पता नहीं क्यों मीना बाजार को कब्जा मुक्त नहीं करा रहा है। हिन्दू महासभा ने इस समस्या के समाधान के लिए शहर के बीचों बीच मीना बाजार को कब्जा मुक्त कराते हुए उसे पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किए जाने की मांग की है। जो कि जिले के व्यापारियों एवं जनता के हित के लिए बहुत आवश्यक है पार्किंग स्थल के बनने से बाजार में आने वाले लोगों को वाहन खड़ा करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा तथा शहर के अंदर घंटों जाम की स्थिति पर भी अंकुश लगेगा।
साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि दियुनी केसरपुर में रोडवेज बस स्टैंड बनाए जाने को लेकर पब्लिक में विरोध है जिलाधिकारी को संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से पहले ही अवगत कराया है कि मौजूदा बस स्टैंड के पास ही लकड़ी मंडी में घन्नई ताल के पास फौजी पड़ाव आरा मशीन की सरकारी सम्पत्ति कब्जा मुक्त करते हुए उस पर रोडवेज बस स्टेंड का निर्माण करना चाहिए जो हर जनमानस के लिए उचित है और जिलाधिकारी को इस संबंध मे भी हिन्दू महासभा ने ज्ञापन कई बार दे रखा है जिलाधिकारी को जनमानस के हितों मे देखते हुए दियुनी केसरपुर रोडवेज बस स्टेंड पर रोक लगाते हुए पब्लिक को अपनी तरफ से खबर देनी चाहिए लेकिन इन लोगो ने भू माफियाओं से मिलकर अंदर ही अंदर रोडवेज बस स्टैंड बनाए जाने का प्रस्ताव पास करा लिया जो गलत है हिन्दू महासभा ने कहा कि अगर दियूनी केसरपुर रोडवेज बस स्टैंड बनाया गया तो पब्लिक सड़कों पर उतर कर जिला प्रशासन के साथ साथ भाजपा सरकार एवं जनप्रतिनिधियों का भी विरोध करेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिलाधिकारी की होगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने आक्रोश जताते हुए कहा कि संगठन ने जनमानस के हितों को लेकर जिलाधिकारी को दर्जनों लिखित ज्ञापन दिए हैं लेकिन एक भी ज्ञापन पर उन्होंने कोई ठोस कदम नही उठाया है यह सिर्फ योगी मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए कार्यरत हैं और तनख्वाह ले रहे हैं इन जैसे अधिकारी को तो त्याग पत्र देकर घर बैठ जाना चाहिए।
जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने कहा कि ये मुद्दा आम जनता का है ना कि संगठन का निजी। इस मुद्दे को लेकर संगठन पहले भी जिले के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दे चुका है एवं उक्त मुद्दे को लेकर ही एक बार गैस चौराहे पर एवं सुनगढ़ी थाने पर भी धरना दिया जा चुका है। जिसके बाबजूद अभी तक पार्किंग स्थल न बनने के चलते संगठन को इस बार मजबूर होकर भूख हड़ताल के साथ धरना प्रदर्शन करना पड़ा।
धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, सतीश पांडेय, सर्वेश कश्यप, मनोज वर्मा, जितेंद्र मौर्य, लवी सिंह, अनिल कुमार, प्रमोद कश्यप, आकाश कोहली, मनोज वर्मा, प्रीतम वर्मा, सनी कश्यप, लखन प्रताप सिंह, राहुल राठौर, अमित, अभिषेक, महंत मुकेश, आशु, आशीष, अजय शर्मा, नरसिंह, सय्यद जकी, हरिपाल यादव, विपुल पांडेय, नरेंद्र श्रीवास्तव, संजय बरूआ, महिला जिलाध्यक्ष बिन्दु सिंह, महिला महामंत्री कविता वंशवाल, महिला नगर अध्यक्ष सुमन कश्यप, भगवंती देवी, स्मृति गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Express views

Recent Posts

जन्माष्टमी मेले में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत

बरेली। मीरगंज क्षेत्र के गांव हल्दी कलां में जन्माष्टमी मेले के दौरान करंट लगने से…

21 hours ago

बरेली : जन्माष्टमी पर्व पर पुलिस लाइन में भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

बरेली। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में रविवार देर शाम भव्य आयोजन…

1 day ago

आंवला में रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण

उमाभारती बोलीं रानी राष्ट्र की धरोहर बरेली। जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर आंवला…

2 days ago

बरेली: 10 चोरी की बाइक के साथ 6 बाइक चोर गिरफ्तार

बरेली। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।…

2 days ago

देवहा नदी में उफान, पीलीभीत में बाढ़ का खतरा बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

पीलीभीत। मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बीच ड्यूनी डैम से…

3 days ago

पीलीभीत में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, तिरंगे के रंग में रंगा शहर

पीलीभीत। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। गुरुवार…

3 days ago