Site icon एक्सप्रेस व्यूज

NCC गर्ल्स कैडेट्स में दिखा सेना का जज्बा


रिपोर्ट: नन्दकिशोर शर्मा
बरेली। भारतीय सेना के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है, ऐसे में बरेली की 8वी यूपी गर्ल्स बटालियन की NCC कैडेट्स में सेना की तरह ही जज्बा जाग रहा है। 16 मई से 21 मई तक एनसीसी का 20 सदस्यीय दल पहाड़ो के दुर्गम रास्तो को ट्रैक कर बरेली लौट आया हैं।

उत्तराखंड में गर्ल्स के इस दल ने 7 दिनों तक वहाँ रहकर सेना को करीब से जाना और वहाँ सेना किस तरह से सरबाईएब करती है उसको समझा। उत्तराखंड से लौटे इस दल ने ऑपरेशन सिन्दूर की भी सराहना की है। एनसीसी के इन कैडेट्स का कहना है, बे भारतीय सेना में जाना चाहती है और देश लिए जीना चाहती है अगर कोई ऐसी परिस्थिति आती है तो वह देश के लिये शहीद होने को भी तैयार है। सेना के ऑपरेशन सिन्दूर में कर्नल सोफिया और व्योमिका सिंह ने दिखा दिया कि वह पुरुषों से कम नही है अगर मौका मिला तो हम भी इसके लिए तैयार है।

Exit mobile version