Site icon एक्सप्रेस व्यूज

अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क पर तगड़ा प्रहार, 1 करोड़ रुपये के क्रूड स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

बरेली। इज्जतनगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क पर तगड़ा प्रहार करते हुए 996 ग्राम क्रूड स्मैक, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है, के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई तब हुई जब आरोपी कार (UP 25 BX 9090) से गोरखपुर डिलीवरी के लिए जा रहे थे और कुमरा फाटक पर फाटक बंद होने के कारण रुके थे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बरामद स्मैक भारी मात्रा में है और यह गिरोह लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी सक्रिय था।

आरोपियों से स्मैक, चार एंड्रॉयड मोबाइल और कार बरामद हुई। तस्कर आसाम से हेलीकॉप्टर के जरिए दिल्ली पहुंचे थे ताकि पुलिस की नजर से बच सकें, लेकिन बरेली में पकड़े गए।गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी में शामिल हैं और इनका नेटवर्क कई जिलों में फैला है। सभी के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version