Site icon एक्सप्रेस व्यूज

सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में आलोक नगाइच भारी मतों से अध्यक्ष घोषित


@desk।पीलीभीत। सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में आलोक कुमार नगाइच भारी मतों से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। जबकि भगवान दास शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहन स्वरूप गंगवार सचिव व नीरज जायसवाल कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।

निर्वाचन अधिकारी जयवीर सिंह परमार के अनुसार कुल 130 सदस्य में 127 अधिवक्ताओं ने वोट किया। अध्यक्ष पद पर आलोक कुमार नगाइच को 91 मत जबकि स्नेहलता तिवारी को 35 मत प्राप्त हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भगवान दास शर्मा को 79 व देव कुमार गुप्ता को 48 वोट मिले। सचिव पद पर मोहन स्वरूप गंगवार को 68 व सुशील कुमार यादव को 59 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर नीरज जायसवाल को 85 व खंजन लाल वर्मा को 42 मत प्राप्त हुए। जबकि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पद पर
(निर्वाचन परिणाम की घोषणा के बाद अध्यक्ष आलोक कुमार नगाइच को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।) अमित जौहरी व अवधेश शर्मा निर्वाचित हुए । निर्वाचन की घोषणा के बाद ढोल नगाड़ों व मिठाई के साथ जमकर जश्न मनाया गया । निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष विवेक पाण्डेय, विद्याधर पाण्डेय, मो. अनवार अहमद खां विवेक अवस्थी
ए. डी. जी. सी. विमल कुमार वर्मा, इजहार अशरफ कुरैशी, हेमन्त मिश्रा, सुधीर मिश्रा, सज्जाद अली, विजय कुमार लोधी, प्रदीप कश्यप, अर्चना सागर, प्रदीप अंकुर, जिया
उल इस्लाम (गुड्डू) रजत अग्रवाल, राहुल अवस्थी, निर्वाण सिंह, फैजान अली खां आदि अधिवक्ताओं ने बधाई दी।

Exit mobile version