Advertisement

home

BSNL टावर लगाने का झांसा देकर लोगों को लगाते थे करोड़ों का चूना, पुलिस और एसओजी ने 6 को दबोचा, एक फरार

बरेली। BSNL का फर्जी अधिकारी बनकर आम लोगों को टावर लगाने का झांसा दे रहे ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। बारादरी पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार हो गया। आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं।
पुलिस ने उनके कब्जे से लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल, स्कैनर, फर्जी दस्तावेज, कार और दो मोटरसाइकिल समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी खुद को BSNL अधिकारी बताकर जमीन और छत पर मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर ठगी करते थे।
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
एसओजी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा को सूचना मिली थी कि कुछ ठग बरेली में फर्जी टावर लगवाने की स्कीम चला रहे हैं और जल्द ही सामान समेटकर फरार होने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने टीम गठित की। टीम ने बीसलपुर चौराहे के पास से छह आरोपियों को दबोच लिया, जबकि एक भाग निकला।
ठगी का फुल प्रूफ प्लान
आरोपी बरेली के राजेंद्र नगर स्थित मैक्स रिहैब हेल्थ केयर के ऊपर कमरा किराये पर लेकर रहते थे। वहीं से ठगी का पूरा नेटवर्क चलाते थे। आरोपी अलग-अलग सिम कार्ड से लोगों को व्हाट्सएप पर फर्जी BSNL टावर स्कीम भेजते थे और रजिस्ट्रेशन व सर्वे के नाम पर 1 लाख से 1.5 लाख तक वसूलते थे। इसके बाद फर्जी कागजात थमा देते और सिम तोड़कर भाग जाते थे।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने पीलीभीत के बीसलपुर निवासी 34 वर्षीय मोहम्मद इरफान, शाहजहांपुर के कटरा निवासी 25 वर्षीय रजित उर्फ रजत, लखीमपुर खीरी के मजगई निवासी 26 वर्षीय वाजिद, शाहजहांपुर के खुदागंज निवासी 33 वर्षीय फईम, लखीमपुर खीरी के मजगई निवासी 30 वर्षीय आसिक अली और लखीमपुर खीरी के मजगई निवासी 23 वर्षीय साकिर अली को गिरफ्तार किया है। जबकि शाहजहांपुर क देवरास निवासी तहसीन मौके से फरार हो गया। सभी आरोपियों पर थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी बोले- ठगी से ही चलता है घर
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे BSNL का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को भरोसे में लेते थे। खेत या मकान का सर्वे करने के नाम पर मौके पर जाकर ठगी को अंजाम देते थे। झांसा देते थे कि टावर लगने से उन्हें हर महीने किराया मिलेगा, लेकिन असल में ये सब जालसाजी थी।

 

Express views

Recent Posts

पीलीभीत में 14 से 21 अगस्त तक लगेगा ‘मेगा हेल्थ कैम्प’

पीलीभीत। माइक्रोब डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री द्वारा 14 अगस्त से 21 अगस्त तक ‘मेगा हेल्थ कैम्प’ का…

7 hours ago

पीलीभीत में 15 अगस्त को भव्य स्वाभिमान तिरंगा यात्रा  का आयोजन

पीलीभीत। आज़ादी के 79वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से…

12 hours ago

देवीपुरा गौशाला लापरवाही मामला: ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

  पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला विकासखण्ड मरौरी में भारी लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने…

1 day ago

फेल होने के डर से लापता हुई नर्सिंग छात्रा, पिता को भेजा सुसाइड वीडियो

बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के बकैनिया गांव की नर्सिंग छात्रा सुधा यादव फेल होने के…

1 day ago

42 घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में फंसी महिला, लाखों रुपए की मांग; पुलिस ने किया रेस्क्यू

बरेली। डॉयल 112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक महिला को 42 घंटे…

1 day ago

देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक गौवंशों की मौत, हिंदू महासभा ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

पीलीभीत।देवीपुरा गौशाला में 100 से अधिक गौवंशों की मौत के मामले ने हड़कंप मचा दिया…

1 day ago