Site icon एक्सप्रेस व्यूज

शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्ता

बरेली।  शातिर चोर नूर आलम लम्बे समय से इलाके में चोरी कर रहा था।4 जुलाई को नमाज़ पड़ने के दौरान फाइनेंस कंपनी के एजेंट का 2.5 लाख रुपए से भरा बैग लेकर चोर नूर आलम फरार हो गया था।पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोर नूर आलम को पकड़ा।बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर से चिर को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त के पास चोरी किये एक लाख रुपये एक मोबाइल एक बाइक बरामद हुई है।बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर से हुई चोर की गिरफ्तारी।

Exit mobile version