- वसीम बरेलवी ने लगाया एक पौधा मां के नाम
बरेली। मानव सेवा क्लब ने एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम बुधवार को वसीम बरेलवी के फूटा दरवाजा स्थित निवास के गार्डन में किया। जिसमें क्लब के संरक्षक प्रो.वसीम बरेलवी ने मां के नाम एक पौधा लगाते हुए कहा कि पौधों की सेवा माँ की तरह करें । क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने एक पौधा वसीम बरेलवी और उनकी पत्नी नखत वसीम को भेंट किया। विभिन्न जन उपयोगी किस्म के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में वसीम बरेलवी, नखत वसीम, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, इन्द्र देव त्रिवेदी, प्रदीप माधवार,प्रकाश चंद्र,शचीन्द्र सक्सेना और निर्भय सक्सेना मौजूद रहे।