Site icon एक्सप्रेस व्यूज

वन-वे में घुसी कार ने होमगार्ड जवान को 5 किमी तक घसीटा, बोनट पर चढ़ बचाई जान,चालक पर मुकदमा दर्ज

बरेली। देर रात ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड अजीत कुमार की जान पर बन आई जब उन्होंने चौपुला पुल के नीचे वन-वे में घुसने की कोशिश कर रही एक कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी जिससे जान बचाने के लिए होमगार्ड कार के बोनट पर चढ़ गए चालक ने कार नहीं रोकी और होमगार्ड को करीब 5 किलोमीटर तक बदायूं रोड से होते हुए मिशन कंपाउंड तक घसीटता ले गया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

टीएसआई गजेंद्र सिंह ने अपनी कार से पीछा किया और वायरलेस से सूचना दी जिससे पुलिस ने आगे बैरियर लगा दिए खुद को बचाने के लिए होमगार्ड ने मिशन कंपाउंड के पास गति कम होते ही कार से छलांग लगाई चालक धमकाते हुए कार लेकर फरार हो गया घटना रात करीब 11:45 बजे की है जिले भर में नाकाबंदी कर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया वहीं आरोपी पुलिस हिरासत में माफी मांगता नजर आ रहा है कह रहा है गलती हो गई आगे से ऐसा नहीं होगा यातायात नियमों का पालन करूंगा आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version