Site icon एक्सप्रेस व्यूज

बरेली: युवती को भीड़ ने पीटा, युवती मांगती रही रहम की भीख,वीडियो वायरल

बरेली।किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी में शुक्रवार रात भीड़ ने एक युवती को चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रही है और बार-बार कह रही है कि “पहले पुलिस को बुलाओ”, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसकी एक न सुनी।

युवती ने बताया कि वह नेपाल की निवासी है और नोएडा में नौकरी करती है। किसी काम के सिलसिले में वह बरेली आई थी।

यहां एक परिचित युवक उसे रात में अपने घर ले आया, जहां उसका फुफेरा भाई भी मौजूद था।

घटना उस वक्त हुई जब युवती किसी कॉल पर बात करने के लिए मोबाइल लेकर छत पर चली गई। उसी दौरान मोहल्ले में ड्रोन और चोर की अफवाह को लेकर गश्त कर रहे लोग सक्रिय हो गए। शक के आधार पर उन्होंने चोर-चोर का शोर मचाया और युवती को पकड़ लिया।

भीड़ ने युवती को छत से नीचे लाया और चोटी पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

एक युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती डर के मारे रो रही है, हाथ जोड़ रही है, लेकिन लोग उसे मारते जा रहे हैं। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस का बयान सामने नहीं आया है।

Exit mobile version