- सफाई और निकासी व्यवस्था केवल कागजों तक ही सीमित
मोहित जौहरी@express views
पीलीभीत: रविवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक छाए काले बादलों और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से जनता को राहत दी, वहीं नगर पालिका की जल निकासी व्यवस्था की बदहाली को भी उजागर कर दिया।
शहर के स्टेशन रोड, पुराना शहर, बाजार और फीलखाना सहित अन्य इलाकों में भारी जलभराव हो गया। इससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
निकासी व्यवस्था केवल कागजों तक ही सीमित
बारिश के कुछ ही समय बाद सड़कों पर गंदा पानी भर गया, नालियां उफान मारने लगीं और कीचड़ व बदबू से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। यह स्थिति स्पष्ट करती है कि नगर पालिका द्वारा बरसात से पहले की गई सफाई और निकासी व्यवस्था केवल कागजों तक ही सीमित रही।
किसानों के लिए चिंता और राहत दोनों
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार हल्की बारिश से फसलों को कोई नुकसान नही होगा किंतु लगातार बारिश और जलभराव खतरनाक हो सकता है।
स्थानीय लीगों का आक्रोश
स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी नगर पालिका ने समय रहते नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था नहीं की, जिसके कारण आमजन को जल-जमाव, गंदगी और बदबू के बीच चलना पड़ा।