Site icon एक्सप्रेस व्यूज

“बदनाम” स्वीट्स: मिठाई में कीड़ा मिलने से बवाल, पुलिस और प्रशासन ने कराया मामला शांत

मोहित जौहरी@express viewsपीलीभीत। रक्षाबंधन के दिन शहर के असम चौराहे स्थित बदनाम स्वीट्स की दुकान पर मिठाई में कीड़ा मिलने का मामला गरमा गया। भाकियू (टिकैत) के जिला उपाध्यक्ष दशरथ ने दुकान से खरीदी गई बर्फी में कीड़ा मिलने का आरोप लगाया। शिकायत पर दुकान स्वामी से कहासुनी हो गई और मामला बढ़ते ही भाकियू कार्यकर्ता मौके पर जुटकर नारेबाजी करने लगे।

दूसरी ओर, मिष्ठान विक्रेता के समर्थन में व्यापारी भी एकत्र हो गए, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

आरोप-प्रत्यारोप और नारेबाजी के बीच सूचना पर सुनगढ़ी पुलिस, सिटी मजिस्ट्रेट और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया और मिठाई के तीन नमूने जांच के लिए सील कर भेज दिए।

दुकान स्वामी ने किसान नेताओं पर गुंडागर्दी और व्यवसाय को बदनाम करने का आरोप लगाया, जबकि भाकियू नेताओं ने मानक विहीन मिठाई बेचने की बात कही। फिलहाल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई तय होगी।

Exit mobile version