Site icon एक्सप्रेस व्यूज

फेल होने के डर से लापता हुई नर्सिंग छात्रा, पिता को भेजा सुसाइड वीडियो

बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के बकैनिया गांव की नर्सिंग छात्रा सुधा यादव फेल होने के डर से घर से लापता हो गई। सुधा के परिजनों के अनुसार वह रोज की तरह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। कुछ देर बाद छात्रा ने अपने पिता को एक वीडियो भेजा, जिसमें वह कह रही है— “मम्मी-पापा, रिजल्ट खराब आया है, डांट के डर से मैं अपनी जान दे रही हूं”।

वीडियो में सुधा को एक बोतल से तरल पदार्थ पीते हुए भी देखा जा सकता है। इस वीडियो के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल पुलिस से संपर्क कर बेटी को बचाने की गुहार लगाई।

पुलिस का कहना है कि छात्रा की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और संभावित स्थानों पर खोजबीन जारी है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

Exit mobile version