Site icon एक्सप्रेस व्यूज

पीलीभीत में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, तिरंगे के रंग में रंगा शहर

पीलीभीत। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। गुरुवार की शाम से ही सरकारी इमारतों और प्रमुख बाजारों में तिरंगा रोशनी और सजावट की रौनक छा गई थी। शहर के मंदिरों को केसरिया, सफेद और हरे रंग के गुब्बारों से सजाकर मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया गया।

शुक्रवार सुबह विभिन्न सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुए। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आलोक कुमार और सीएमएस डा. रतन कुमार सुमन सहित सभी विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने मां भारती के वीर सपूतों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बांसुरी नगरी “भारत माता की जय” और “अमर शहीद अमर रहें” के नारों से गुंज उठी।

शहर से लेकर गांव तक देशभक्ति का माहौल रहा। जगह-जगह सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, तिरंगा यात्राएं और देशभक्ति गीतों के आयोजन कर जश्न को यादगार बनाया।

Exit mobile version