Site icon एक्सप्रेस व्यूज

पीलीभीत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर और टेंपो की भीषण टक्कर

रिपोर्ट:अवनीश श्रीवास्तव

पीलीभीत। जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सरदार नगर बिसेन के पास बने पेट्रोल पंप के समीप सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर और सवारी से भरे टेंपो की जोरदार भिड़ंत में दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे का मंजर

चश्मदीदों के अनुसार, पीलीभीत की ओर से आ रहा टेंपो और अमरिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही फॉर्च्यूनर पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर के समीप आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो चालक समेत कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शव सड़क पर बिखर गए और चीख-पुकार मच गई।

मृतक और घायल

जहानाबाद के ईएमओ डॉक्टर के अनुसार मृतकों में तीन वर्षीय विजय, तीन वर्षीय राजदा, 40 वर्षीय जनिशां और दस वर्षीय एक अन्य बच्चा शामिल हैं।
गंभीर रूप से घायल लोगों में फरीदा (35 वर्ष), फरजान (8 वर्ष), मुस्कान (22 वर्ष) और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

चश्मदीदों की गवाही

स्थानीय लोगों ने बताया कि फॉर्च्यूनर गलत दिशा में आ रही थी और अनियंत्रित होकर टेंपो में जा घुसी। हादसा इतना भयावह था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। बच्चों और महिलाओं की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही थाना जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायलों को जिला अस्पताल, पीलीभीत में भर्ती कराया गया। पुलिस ने हाईवे से मलबा हटाकर यातायात सुचारू कराया।

इलाके में मातम

इस दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है और गांव में मातम का माहौल है।

Exit mobile version