Site icon एक्सप्रेस व्यूज

हाइवे पर खड़े ट्रक में लगी अचानक आग, एक घंटा बाधित रहा यातायात

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के अनुबिस पुलिस चौकी के पास हाइवे पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया, जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। इंजन स्टार्ट करते ही ट्रक से धुआं और लपटें उठीं, जिससे चालक और हेल्पर मौके से जान बचाकर भाग निकले।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत हाइवे की एक लेन पर यातायात रोक दिया और फायर ब्रिगेड को बुलाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया।

Exit mobile version