Site icon एक्सप्रेस व्यूज

कार धुलाई की दुकान पर मारपीट, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग

बरेली ।मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंधौली चौराहे के पास कार धुलाई की दुकान पर मारपीट की घटना से हड़कंप मच गया कस्बा के मोहल्ला मीर खां बाबर नगर निवासी मुजफ्फर खां की दुकान पर सुबह टेंपो खड़ा करने को लेकर प्रमोद से कहासुनी हुई थी इसी बात से नाराज होकर दोपहर करीब तीन बजे परमेंद्र अपने साथियों दुरष पाल, मुन्नालाल, जितेंद्र, एक महिला व पांच अज्ञात लोगों के साथ टेंपो से दुकान पर आ धमका आरोप है कि सभी ने दुकान मालिक को जमकर पीटा पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है वहीं एसओ प्रयागराज सिंह का कहना है कि लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था रुपए छीनने की बात निराधार है।

Exit mobile version