Site icon एक्सप्रेस व्यूज

पीलीभीत में एआरटीओ का संयुक्त चेकिंग अभियान, 50 ऑटो-टेंपो पर कार्रवाई

 

पीलीभीत। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने ट्रैफिक सीओ विधि भूषण मौर्य और यातायात निरीक्षक राघवेंद्र सिंह की टीम के साथ मिलकर एक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब 50 ऑटो और टेंपो पर कार्रवाई की गई।

अभियान में पाया गया कि कई ऑटो-टेंपो परमिट से अधिक सवारी ले जा रहे थे और ओवरलोडिंग कर रहे थे। एआरटीओ ने बताया कि विभाग को लगातार सड़क दुर्घटनाओं की शिकायतें मिल रही थीं, इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे अवैध वाहनों और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

एआरटीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को भी चाहिए कि वे नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें।

Exit mobile version