Site icon एक्सप्रेस व्यूज

शराब पीने से दो की मौत एक की हालत गंभीर,परिवार में मचा कोहराम

बरेली।थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव तिहाई दंतनगर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गांव निवासी गणेश ने बताया कि परिवार का भतीजा भगवानदास हरियाणा से शराब लेकर आया था। शुक्रवार को गांव के ही विजयपाल की ट्यूबल पर 38 वर्षीय रामवीर, 55 वर्षीय सूरजपाल और भगवानदास ने शराब पी। इसके बाद रामवीर और सूरजपाल की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें बरेली के अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

तीसरे युवक भगवानदास की हालत भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मृतक रामवीर के चार बच्चे हैं और पत्नी गुड्डू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। सूरजपाल की पत्नी भी शोकाकुल है।

परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

गांव के एक युवक ने आशंका जताई है कि शराब के चक्कर में उन्होंने पेट्रोल भी पी लिया था, जिससे उनकी मौत हुई। मृतक रामवीर और सूरजपाल खेती-बाड़ी करते थे, जबकि भगवानदास हरियाणा-पंजाब में मजदूरी करता था।

Exit mobile version