Site icon एक्सप्रेस व्यूज

पीलीभीत में भारी बारिश और जलभराव के कारण 2 और 3 सितंबर को स्कूल बंद करने का आदेश

पीलीभीत: जनपद पीलीभीत में लगातार हो रही मूसलधार बारिश और उसके चलते उत्पन्न जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी स्कूलों को 2 और 3 सितंबर 2025 को बंद रखने का आदेश दिया है।

जिला अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, और समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि जलभराव के कारण बच्चों का स्कूल आना-जाना अत्यंत असुरक्षित हो गया है।

Exit mobile version