Site icon एक्सप्रेस व्यूज

श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के दंगल में पहलवानों ने कुश्ती में किया प्रतिभाग

पीलीभीत।नगर में चल रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले में विशाल दंगल चल रहा है जिसमे व्यापार मंडल बरखेड़ा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेठ मोहम्मद अनस वरिष्ठ अतिथि के रूप में रहे।

यह दंगल का आयोजन विराट दंगल कमेटी के द्वारा कराया जा रहा है वही कमेटी द्वारा सेठ अनस को पगड़ी एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।सेठ अनस ने समस्त कमेटी सदस्यों एवं क्षेत्र वसीयो का आभार व्यक्त किया।इसी बीच कुस्ती में भाग लेने वाले अयोध्या से पहलवान बाबा बजरंगी,बाबा लाठी,देवा शरीफ से सुल्तान भारतीय,चंडीगढ़ से जौला पहलवान इन्ही सभी पहलवानों के बीच में कुस्ती हुई।

विशाल दंगल कमेटी के प्रिंस भारद्वाज (बजरंगी) ने बताया कि इस दंगल में पूरे देश एवं विदेश के कोने कोने से पुरुष एवं महिला पहलवान प्रतिभाग करने आ रहे है और काफ़ी पहलवान प्रतिभाग कर चुके है।इसी के साथ महिला पहलवानों के बीच भी कुस्ती कराई गई।एक ऐसे पहलवान है जोकि हरिद्वार से आए बाबा रामदेव के शिष्य प्रदीप शास्त्री पहलवान जो अपने शरीर से चलता टैक्टर रोकने की छमता रखते है व टैक्टर को अपने शरीर के ऊपर से निकलवा सकते है ।यह दंगल 05 सितंबर तक चलेगा।

इस मौके पर सेठ अनस (सदस्य ज़िला पंचायत प्र०),जितेन्द्र सैनी,विमलेश कुमार,राहुल शर्मा,उवैश क़ुरैशी,दंगल कमेटी के अध्यक्ष प्रिंस भारद्वाज (बजरंगी), कमेटी सदस्य उत्तम अग्रवाल,मनोज सक्सेना,अभिषेक गोस्वामी, संतोष भारती, विशाल कुशवाह, के साथ साथ समस्त नगर वाशी उपस्थित रहे।

Exit mobile version