रामदत्त भारद्वाज@express views
बरेली। गणेश चतुर्थी पर आयोजित भव्य गणेश विसर्जन यात्रा ने मंगलवार को पूरे शहर को भक्तिमय बना दिया। “जय गणेश देवा”, “गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया” के जयकारों से गलियां, चौक और सड़कें गूंज उठीं। भक्त झूमते-गाते हुए गणेश प्रतिमाओं के साथ रामगंगा नदी तक पहुंचे, जहां विधि-विधान से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
शहर की विभिन्न समितियों की ओर से शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें ट्रैक्टर, ट्रक और मैजिक वाहनों से गणेश प्रतिमाओं को नगर पंचायत द्वारा निर्धारित विसर्जन स्थलों तक ले जाया गया। रास्ते भर श्रद्धालु भक्ति गीतों पर नृत्य करते रहे और जगह-जगह प्रसाद वितरण भी किया गया।
रामगंगा घाट पर शहर ही नहीं बल्कि देहात क्षेत्रों और सैन्य क्वार्टर से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रंग-गुलाल उड़ाते हुए भक्तों ने एक-दूसरे को सराबोर किया और मंत्रोच्चार के बीच गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का पूजन कर उन्हें विदाई दी।
चार दिन बाद हुआ विसर्जन
कई श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नतों के अनुसार चार दिनों तक गणपति बप्पा की सेवा और पूजन-अर्चना करने के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया। भक्तों ने अगली बार गणपति बप्पा के जल्द आगमन की प्रार्थना की।
मुख्य आकर्षण
महाराष्ट्र से आए शिव प्रतिष्ठान सांगली के 100 कलाकारों का बैंड यात्रा का केंद्र बिंदु रहा।
बच्चों व युवाओं के लिए फैंसी ड्रेस, खेल, भजन और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जगह-जगह सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भव्य बना दिया।
भक्ति, उत्साह और आस्था से सराबोर इस आयोजन ने गणपति बप्पा को विदाई देते हुए पूरे शहर को एकजुट कर दिया।
बरेली। जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के झंडूली गांव में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप…
बरखेड़ा।क्षेत्र के गांव गाजीपुर कुंडा में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्वविधान से…
अवनीश श्रीवास्तव@express views पूरनपुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा विंग जिलाध्यक्ष शैली शर्मा ने…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के करीब 98,000 संविदा स्वास्थ्यकर्मी दो माह से वेतन न मिलने…
बरेली । इंटरनेट बंदी को लेकर बड़ा दावा सामने आया है। वायरल आदेश पत्र के…
बरेली। जुमे की नमाज़ के बाद हुए बवाल के मद्देनज़र प्रशासन सतर्क हो गया है।…