Site icon एक्सप्रेस व्यूज

50 हजार का इनामी बदमाश शशांक बजाज गिरफ्तार

अवनीश@express views

पीलीभीत। पीलीभीत पुलिस और एसटीएफ नोएडा की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50,000 रुपये के इनामी बदमाश शशांक बजाज को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया। शशांक बजाज पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट और महामारी अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

शशांक बजाज, निवासी ग्राम जोगीपुर, थाना कोतवाली, जनपद पीलीभीत, वर्ष 2015 में जनपद बदायूं में सुभाष चंद शर्मा की गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था। इस वारदात के पीछे मेंथॉल व्यापार में आर्थिक लेन-देन और विवाद को वजह बताया गया।

1 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 12:20 बजे एसटीएफ नोएडा की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दबिश दी और शशांक बजाज को पकड़ लिया। गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है।

आरोपी पर हत्या के प्रयास और मारपीट सहित कई संगीन मामलों सहित महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने पर भी केस दर्ज है।

कोरोना काल में हुआ फरार

कोरोना काल के दौरान इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय शशांक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। तभी से वह लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर था। फरारी के चलते उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पीलीभीत पुलिस और एसटीएफ की इस संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शशांक बजाज को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

 

 

 

Exit mobile version