Site icon एक्सप्रेस व्यूज

चोरों के हौसले बुलंद,कोतवाली क्षेत्र में कपड़े की दुकान में चोरी

बरेली। चोरों के हौसले बुलंद कोतवाली क्षेत्र के मिशन मार्केट में कपड़े की दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने कपड़े और नगदी की साफ ।

थाना बारादरी क्षेत्र बाग अहमद अली के रहने वाले मोहम्मद इक़बाल की दुकान कोतवाली क्षेत्र के मिशन मार्केट में है शाम को दुकान बंद करके घर गए थे। सुबह आसिम नाम के व्यक्ति ने नफीस अहमद उर्फ आजाद सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है नफीस ने मोहम्मद इकबाल को सूचना मिली उन्होंने दुकान पर आकर देखा तो दुकान के ताले लगे हुए थे बीच से शटर को उठा कर चोरों ने चोरी की मोहम्मद इकबाल ने बताया दुकान में लगभग 25 हजार रुपए नगद गल्ला में रखे हुए थे और लगभग 35 हजार के कपड़े चोर ले गए और दुकान के कपड़े इधर से उधर फेंक गए ।मोहम्मद इकवाल ने थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पहुंचकर पुलिस ने घटना की जांच की पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version