बरेली। थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हैदरी दल के नाम से सोशल मीडिया पर सक्रिय भड़काऊ पोस्ट व फेक न्यूज फैलाने वाले मास्टरमाइंड अकबर अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अकबर अली पुत्र इखलाक हुसैन मूल रूप से फतेहपुर (उ.प्र.) के ग्राम अवाजीपुर का रहने वाला है और वर्तमान में सौसर, जिला पांढुर्ना (मध्यप्रदेश) में रह रहा था।
अकबर अली ने इंस्टाग्राम पर haidaridal_official (लगभग 35 हजार फॉलोवर), team_haidaridal (1350 फॉलोवर), rashtriya_tv (144 फॉलोवर) समेत कई अकाउंट बनाए हुए थे। इसके अलावा वह Rashtriya Tv Official नाम से यूट्यूब चैनल और “हैदरी दल अधिकारी” नाम का व्हाट्सएप ग्रुप भी संचालित करता था। आरोपी सोशल मीडिया से विभिन्न घटनाओं के वीडियो उठाकर उन्हें एडिट कर फर्जी तरीके से पोस्ट करता था, जिससे लोग उन्हें असली खबर मान लें। इन पोस्ट्स के जरिए वह धार्मिक उन्माद फैलाने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और महिलाओं की लज्जा भंग करने का प्रयास करता था।
पुलिस ने बताया कि पहले भी इन अकाउंट्स को रिपोर्ट कर बंद कराया गया था, लेकिन कुछ समय बाद इन्हें फिर से सक्रिय कर दिया गया। आरोपी लगातार नए पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था। थाना कोतवाली पर इस संबंध में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। साइबर सेल और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर बरेली से गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
बरेली। जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के झंडूली गांव में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप…
बरखेड़ा।क्षेत्र के गांव गाजीपुर कुंडा में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्वविधान से…
अवनीश श्रीवास्तव@express views पूरनपुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा विंग जिलाध्यक्ष शैली शर्मा ने…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के करीब 98,000 संविदा स्वास्थ्यकर्मी दो माह से वेतन न मिलने…
बरेली । इंटरनेट बंदी को लेकर बड़ा दावा सामने आया है। वायरल आदेश पत्र के…
बरेली। जुमे की नमाज़ के बाद हुए बवाल के मद्देनज़र प्रशासन सतर्क हो गया है।…