बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र में हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात के तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। आरोपियों में से एक शेखर पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जबकि अन्य दो को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
मामला 10 सितंबर का है जब गौरव गोस्वामी निवासी विशारतगंज अपने भाइयों व दोस्तों संग होटल से लौटते समय सेटेलाइट चौराहे के पास ऑटो चालक अनस और उसके साथियों से भिड़ गए थे। इसी दौरान अभियुक्त बिहारी सोनकर की फायरिंग से गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर थाना बारादरी में अनस पुत्र लतीफ सहित आठ लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसओजी सहित तीन टीमें आरोपियों की तलाश में लगाई गईं। 12 सितंबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि तीन आरोपी जनपद से भागने की फिराक में हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शेखर पुत्र रामप्रकाश यादव को 99 बीघा के पास घेर लिया। शेखर ने पुलिस पर फायर किया, लेकिन जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी टीम ने अभियुक्त अनस पुत्र लतीफ और चंदन मौर्य को सुरेश शर्मा नगर से दबोच लिया।
अभियुक्त शेखर के पास से एक तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस (315 बोर) और एक ब्लैक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल शेखर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अन्य अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।