Site icon एक्सप्रेस व्यूज

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह सहित चार पर मुकदमा दर्ज, गौशाला में प्रधान पुत्र से मारपीट और रंगदारी की मांग का आरोप

मोहित जौहरी@express views

पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंडरी की गौशाला में प्रधान पुत्र से मारपीट और 20 हज़ार रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी और ग्रामीणों में आक्रोश है।

प्रधान पुत्र कमल कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गौशाला में एक गौवंश की मृत्यु होने पर अगले दिन उसकी अंत्येष्टि कर दी गई थी। इसी दौरान काले रंग की कार से पहुंचे यशवंत सिंह अपने साथियों गोपाल शर्मा, शैली उर्फ जौली गुप्ता और गौरव राणा के साथ गौशाला में घुस आए।

आरोप है कि आते ही उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और 20 हज़ार रुपये की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर आरोपियों ने कमल कुमार के साथ लात-घूंसों और थप्पड़ों से मारपीट की। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी कि “पैसे नहीं दोगे तो फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा देंगे।”

सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने गौशाला का निरीक्षण किया और सब कुछ ठीक पाया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि प्रधान पुत्र को केवल दबंगई दिखाकर मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश की गई।

ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना बेहद शर्मनाक है क्योंकि जिस संगठन का नाम हिंदू रक्षा के लिए है, उसी संगठन के जिला अध्यक्ष पर गौशाला में घुसकर रंगदारी मांगने और प्रधान पुत्र को पीटने का गंभीर आरोप लगा है।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर यशवंत सिंह सहित चारों नामजद आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 352, 115(2) और 351(3) मुकदमा दर्ज किया है।

 

Exit mobile version