Site icon एक्सप्रेस व्यूज

थाना समाधान दिवस का आयोजन,डीएम,एसपी ने गजरौला थाना में की जनसुनवाई

 

 

अवनीश श्रीवास्तव@express views

पीलीभीत।जनपद के सभी थानों में आज संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया है।इसी क्रम में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह/एसपी अभिषेक यादव के द्वारा थाना गजरौला में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना गजरौला में जन शिकायतों की सुनवाई की गई है। जनसुनवाई के दौरान डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों का संज्ञान लिया, साथ ही साथ आपसी विवादों संबंधी शिकायतों के संबंध में सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल व पुलिस कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।थाना प्रभारी बृजबीर सिंह को निर्देशित करते हुये कहा कि जनसुवाई के दौरान आईं समस्त शिकायतों में सम्बन्धित क्षेत्र के राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का समाधान कराया जाये,किसी भी दशा में कोई भी शिकायत अधिक समय तक लम्बित न रहे।उन्होंने ग्राम प्रधानों से वार्ता करते हुए कहा कि गांव में जिनकी विरासत दर्ज होना है उनकी विरासत दर्ज कराने में सहयोग करें।मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ का सहयोग करें।गांव के विवादों को गांव में ही सुलझायें एवं गांव को मुकदमा विहीन बनाने का प्रयास करें।इस अवसर पर ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।थाना समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, थानाध्यक्ष,लेखपाल सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे है।

Exit mobile version