बरेली। आयुष विभाग बरेली द्वारा मंगलवार को गांधी उद्यान में दशम् आयुर्वेद दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशाल योगाभ्यास शिविर और भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आयुर्वेदिक कॉलेजों व संस्थानों से आए लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने भी दीप प्रज्वलन कर आयुर्वेद को जीवनशैली का अंग बनाने पर जोर दिया।
सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि “आयुर्वेद को दैनिक जीवन में अपनाने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रोगों की भी निवृत्ति होती है।” वहीं एडीएम सिटी ने आयुर्वेद को “एक पैथी नहीं बल्कि विज्ञान” बताया और इसे सभी को अपनाने की अपील की।
योगाभ्यास के बाद सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली गांधी उद्यान से चौकी चौराहे तक और फिर वापस गांधी उद्यान तक निकाली गई, जिसमें आयुर्वेद प्रचार-प्रसार से जुड़े नारे गूंजते रहे।
कार्यक्रम में रोहिलखण्ड, एएनए, फ्यूचर, गंगाशील, श्री धन्वंतरि और आरके आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज सहित कई संस्थानों के छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार ने किया।
अंत में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अजय पाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिए। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 53 आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में भी भगवान धन्वंतरि पूजन, मोटापे के लिए आयुर्वेद आहार, कैंसर देखभाल पर संगोष्ठी, चिकित्सा शिविर और औषधीय पौधों की जानकारी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर डॉ. उमेश चंद्र, डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अमरीष अवस्थी, डॉ. तपिश माहेश्वरी, डॉ. विश्वजीत कुमार त्रिपाठी, डॉ. जितिन गुप्ता, अरविंद कुमार वर्मा व कार्यालय स्टाफ सहित सभी योग प्रशिक्षकों का विशेष योगदान रहा।