Site icon एक्सप्रेस व्यूज

बरखेड़ा में फैमिली आईडी हेतु डोर-टू-डोर विशेष अभियान शुरू

बरखेड़ा। एक परिवार, एक पहचान (फैमिली आईडी) योजना को गति देने के लिए नगर क्षेत्र बरखेड़ा में डोर-टू-डोर विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान पूर्ति निरीक्षक राजेंद्र सिंह एवं उचित दर विक्रेता मोहम्मद असलम के नेतृत्व में संचालित हुआ।

जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त आदेशानुसार इस अभियान का उद्देश्य 7 दिनों के भीतर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना है ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके।

पूर्ति निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान नगर में भ्रमण करते हुए 10 ऐसे लोग मिले जिनकी फैमिली आईडी बनाई जा सकती थी। मौके पर ही उन्हें आईडी बनवाने के लिए प्रेरित किया गया।

उन्होंने लोगों से अपील की कि जिनका राशन कार्ड नहीं है, वे भी फैमिली आईडी बनवाएं, ताकि उन्हें सरकार की सभी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिल सके।

.

Exit mobile version